121 Views
रामपुर। उत्तर प्रदेश की पंचायतों में वैसे तो जमीन-जायदाद और पानी-बिजली के झगड़े सुलझाए जाते हैं, लेकिन इस बार एक विवाहिता ने ऐसा प्रस्ताव रख दिया कि पंचायत भी चकरा गई। विवाहिता ने ऐलान किया कि वह अब अपने जीवन का टाइम-टेबल बनाएगी—15 दिन पति संग और 15 दिन प्रेमी संग।
गाँव की यह “इनोवेशन” सुनकर पति समेत पंचायत के लोग दंग रह गए। पति बेचारा हाथ जोड़कर कहता रहा, “मुझे माफ कर दो, अब तुम प्रेमी संग ही रह लो।” लेकिन विवाहिता का मन शायद किसी नए ‘मॉडल’ पर चल रहा था।
गाँव वाले अब इस फैसले को “आधा घर-आधा दिल योजना” कहकर चटखारे ले रहे हैं। पंचायत भी सोच में पड़ गई कि अगली बार लोग कहीं हफ्ते-दर-हफ्ते का पैकेज न मांग लें।
वैसे मामला पुलिस तक भी पहुँचा है, मगर गाँव में अब चर्चा यही है कि क्या शादी अब “मंथली सब्सक्रिप्शन मॉडल” की ओर बढ़ रही है?
