51 Views
कम्बासूत्राम्बुपात्रं वहति करतले पुस्तकं ज्ञानसूत्रं
हंसारूढस्त्रिनेत्र: शुभमुकुटशिर: सर्वतो वृद्धिकाय:।
त्रैलोक्यं येन सृष्टं सकलसुरगृहं राजहम्र्यादिरम्यं
देवोऽसौ सूत्रधरो जगदखिलहित: पातु वो विश्वकर्मा।।
जिनके एक हाथ में गज, दूसरे में सूत्र, तीसरे हाथ में कमण्डल, चौथे हाथ में पुस्तक व ज्ञानसूत्र धारण कर रक्खा है, जो हंस पर आरूढ़ हैं, जिनके तीन नेत्र हैं, जिन्होंने मस्तक पर सुन्दर मुकुट धारण कर रखा है, इतना ही नहीं वरन सब प्रकार से जिनका शरीर वृद्धि को प्राप्त है तथा तीनों लोक के सभी रचना की है, ऐसे जगत के हितकर्ता विश्वकर्मा, आपकी रक्षा करें।
आज की खबर चैनल का प्रसारण टाटा स्काई सहित एयरटेल व अन्य DTH प्लेटफार्म पर होगा जिसकी जानकारी चैनल के चेयरमैन डॉ चंद्रसेन वर्मा ने दी हैं
