कुछ दिन पहले प्रतिष्ठित मीडिया वेबसाइट Media4samachar पर महिला पत्रकार द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर नोएडा से संचालित न्यूज चैनल की खबर को प्रकाशित किया गया था जिस पर लेनदेन व महिला एंकर को संपादक द्वारा फिजिकली व मेंटली परेशान किए जाने संबंधित बात लिखी गई थी,खबर को पढ़कर बौखलाए चैनल के संपादक ने Media4samachar को लीगल नोटिस भेजा हैं और उसमें महिला एंकर को परेशान न किए जाने संबंधित बात का जिक्र भी किया हैं व खबर को तक्काल प्रभाव से हटाने अन्यथा 5 लाख का जुर्माना भी Media4samachar संस्थान पर लगाए जाने को बोला गया हैं
Media4samachar द्वारा संपादक को संदेश
संपादक महोदय,आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहते हैं हमारे पास महिला एंकर को परेशान किए जाने संबंधित पूरे प्रूफ हैं इसके साथ आपके द्वारा की गई अश्लील चैट भी हैं इसलिए Media4samachar संस्थान सच्चाई के साथ महिला एंकर का पूरा साथ दे रहा हैं और आगे भी देगा,आपकी लीगल नोटिस मुझे प्राप्त हुई हैं,इस पर हमारी लीगल टीम आपके अगेंस्ट कानूनी धाराओं में उचित कानूनी कार्यवाही करेंगी और आपका नाम भी आपकी तस्वीर के साथ जल्द Media4samachar प्रकाशित करेगा
