भारत एक्सप्रेस पर एक से बढ़कर एक खुलासा करने वाले युवा धारदार और धाकड़ पत्रकार देवनाथ ने एक बड़ा स्टिंग आपरेशन किया है जो जल्द ही भारत एक्सप्रेस पर आप देख सकते हैं ।
चैनल शुरू होने के समय से ही जुड़े धुरंधर पत्रकार को सीएमडी उपेंद्र राय ने काम करने का बेहतर माहौल दिया जिसके चलते भारत एक्सप्रेस पर देवनाथ ने एक से बढ़कर एक स्टिंग ऑपरेशन किया जो चर्चा का विषय बने और खूब एक्शन हुआ ।
ऑपरेशन सत्य, ऑपरेशन यमराज, ऑपरेशन रक्त रंजित, ऑपरेशन शगुन, ऑपरेशन पाताल लोक, ऑपरेशन काला पानी, ऑपरेशन ट्रैक पर घुसपैठ जैसे दर्जनों स्टिंग ऑपरेशन भारत एक्सप्रेस ने चलाया और सत्य साहस और समर्पण वाली पत्रकारिता को नया मुकाम दिया ।
अब देवनाथ का नया स्टिंग ऑपरेशन ‘रूम नंबर 420’ का इंतजार पूरे देश को है ।
इस स्टिंग ऑपरेशन को लेकर बात करने पर देवनाथ ने बताया कि “भारत एक्सप्रेस सत्य साहस और समर्पण वाली पत्रकारिता के लिए कृत संकल्पित है ।
हमारे शीर्ष प्रबंधन ने हमेशा अच्छी और खोजपरक खबरों का वेलकम किया है ।भारत एक्सप्रेस के सीएमडी श्री उपेन्द्र सर के निर्देशन में काम करने का अपना अलग मजा है क्योंकि वे काम करने की पूरी आज़ादी देते हैं । मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूँ कि ये ख़बर आपकी आँखें खोल देगी ।”
एक ऐसा स्टिंग ऑपरेशन जिससे कई लोग बेनकाब हो जाएँगे ।
भारत एक्सप्रेस के इस बड़े खुलासे के बाद एक बिजनेसमैन के डर्टी गेम से उठेगा पर्दा ।
क्या है ‘रूम नंबर 420 ‘ का रहस्य?
कैसे 34 लाख लोगों वाले एक शहर के साथ हुआ धोखा? रिसेप्शन से लेकर रूम के अंदर तक का स्याह सच?
आँखें खोल देने वाला स्टिंग ऑपरेशन ‘रूम नम्बर 420’सिर्फ़ भारत एक्सप्रेस पर
