भीषण सड़क हादसे में घायल हुए स्टेट हेड यूपी विशाल सिंह (फूडमैन) बस ने कार को टक्कर मारी,8 घायलों में 6 गंभीर
32 Viewsविदिशा में एक बस ने कार को टक्कर मार दी। 8 लोग घायल हैं, 6 की हालत काफी गंभीर है। टक्कर से XUV कार का आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कांच चकनाचूर होकर बिखर गया। बस भी आगे नीचे की ओर क्षतिग्रस्त हो हुई है। हादसा शुक्रवार को शमशाबाद सांगुल के पास हुआ।…