Zee राजस्थान के चैनल हेड रहें वसूलीबाज आशीष दवे के काले खेल को लेकर हुई FIR, ब्लैकमेलिंग से कमाए पैसों से बन रहा आलीशान बंगला
183 Viewsजयपुर, 4 सितम्बर 2025: ज़ी राजस्थान के चैनल हेड आशीष दवे इन दिनों एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। आरोप है कि दवे ने ब्लैकमेलिंग और एक्सटेंशन से कमाए हुए पैसों से जयपुर एयरपोर्ट के सामने ताड़ों की कूट मेट्रो क्षेत्र में करोड़ों रुपये का आलीशान बंगला खड़ा कर डाला है। प्लॉट नंबर 145…