मनोज चतुर्वेदी-
बरेली- अमृत विचार अखबार से एक बार फिर बड़ी हलचल की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि संस्थान द्वारा एम्पलाइज की 25% सैलरी होल्ड कर ली गई है जिसका पता लगते ही अमृत विचार के बरेली कार्यालय में हंगामा हो गया।
एम्पलाइज ने कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया और कटी हुई सैलरी वापस करने की मांग की। एम्पलाई का कहना है कि उन्हें बिना बताए उनकी सैलरी रोक ली गई।
अमृत विचार में ऐसा पहली बार हुआ है कि एडिटोरियल टीम की 25% सैलरी होल्ड की गई है इससे पहले मार्केटिंग टीम की सैलरी ही होल्ड की जाती थी और जब तक मार्केटिंग के एम्पलाइज पूरा पैसा अदा नहीं कर देते थे तब तक उनकी सैलरी रिलीज नहीं की जाती थी।
इसके साथ ही जनवरी 2025 से हर एडिशन में अकाउंटेंट की सैलरी भी होल्ड की जाने लगी। जिसका सबसे पहले मेरे द्वारा विरोध भी किया था।
बता दें कि इतना षड्यंत्र रचने वाले पार्थो कुमार एक हफ्ते पहले ही छुट्टी पर चले गए। जिससे की उन्हें एम्पलाइज का सामना न करना पड़े। इस कटी हुए सैलरी का कोई भी जवाब देने को तैयार नहीं है। अमृत विचार के एचआर.. एम्पलाइज को समझाने में जुटे हैं।
