Home » टीवी » Alok Shukla: वरिष्ठ पत्रकार आलोक शुक्ला के अकाउंट को लेकर 42 करोड़ की धोखाधड़ी की गई

Alok Shukla: वरिष्ठ पत्रकार आलोक शुक्ला के अकाउंट को लेकर 42 करोड़ की धोखाधड़ी की गई

51 Views

Alok Shukla: वरिष्ठ रंगकर्मी, अभिनेता, लेखक, निर्देशक एवं पत्रकार आलोक शुक्ला के पैन और आधार नंबर के दुरुपयोग से 42 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

अपने साथ हुई करोड़ों की धोखाधड़ी के संबंध में रंगकर्मी आलोक शुक्ला ने बताया कि उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट को आयकर रिटर्न दाखिल करते समय जानकारी मिली कि उनके पैन और आधार नंबर पर न्यू मुंबई घाँसोली में AXAT इंडस्ट्रीज के नाम पर (ग्राउंड फ्लोर, शॉप नं. 05, ओमकार कॉम्प्लेक्स, बाइपेक्स रोड, ग्रीन कू घनसौली, न्यू मुंबई, ठाणे, महाराष्ट्र – 400701संपर्क नंबर: 9871324345 | ईमेल: pulkitj826@gmail.com) धोखाधड़ी से एक जीएसटी पंजीकरण (GSTIN/UIN – 27AXFPS 8996M1Z7 कराकर 42,12,50,933 करोड़ के लेन-देन किया गया है। इस लेन देन के बाद GST नंबर सरेंडर भी कर दिया गया है।

ये साफ तौर पर रंगकर्मी आलोक शुक्ला के पैन नंबर पर एक सेल कम्पनी बनाकर करोड़ों की GST चोरी का मामला है।

अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी के खिलाफ़ रंगकर्मी पत्रकार आलोक ने सोशल मीडिया पर अपील जारी करते हुए कहा है कि सम्बन्धित विभाग इस मामले की तत्काल जांच करें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि उनके नाम पर इस तरह के किए गए किसी भी अवैधानिक लेन-देन या अवैध गतिविधियों के लिए वे जिम्मेदार नहीं हैं।

उक्ताशय के शपथ पत्र के साथ रंगकर्मी आलोक ने इस मामले की अपने निकटतम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है (शिकायत संदर्भ संख्या: 81680242500308, दिनांक: 13/08/2025/मंडावली फज़लपुर थाना नई दिल्ली)। इसी के साथ उन्होंने मेल द्वारा इस पूरे मामले की जानकारी इंकम टैक्स और GST विभाग को जानकारी देते हुए जाँच की मांग की है।

साफ तौर पर ये मामला आम आदमी के पैन और आधार कार्ड की सुरक्षा को प्रश्नचिन्ह लगाता है और इस संबंध में सरकार के दावों की पोल भी खोलता है

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology