Home » टीवी » IPS Transfer: UP में 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला,कानपुर देहात और श्रावस्ती के हटाए गए SP

IPS Transfer: UP में 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला,कानपुर देहात और श्रावस्ती के हटाए गए SP

50 Views

IPS Transfer: यूपी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। राम सेवक गौतम को शामली से मुरादाबाद और राहुल भाटी को एसएसएफ लखनऊ से श्रावस्ती भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। शासन ने आदेश जारी कर अधिकारियों को उनके नए कार्यस्थल पर तत्काल कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं।

इन तबादलों को कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाने और पुलिस प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद माना जा रहा है। तबादलों की सूची के मुताबिक, राम सेवक गौतम को पुलिस अधीक्षक, शामली से पुलिस अधीक्षक, पीटीएस मुरादाबाद भेजा गया है। अरविन्द मिश्र को पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात से पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू), लखनऊ नियुक्त किया गया है।

IPS घनश्याम को पुलिस अधीक्षक, श्रावस्ती से स्थानांतरित कर पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय को सेनानायक, 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ से पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात बनाया गया है। राहुल भाटी को पुलिस अधीक्षक, एसएसएफ लखनऊ से हटाकर पुलिस अधीक्षक, श्रावस्ती तैनात किया गया है। इसके अलावा, लाखन सिंह यादव को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से सेनानायक, 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ स्थानांतरित किया गया है। नरेन्द्र प्रताप सिंह को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, बागपत से पुलिस अधीक्षक मली भेजा गया है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology