July 7, 2025 12:13 pm

Home » टीवी » Media4samachar पर प्रकाशित न्यूज इंडिया 24×7 चैनल की गलत खबर से संबंधित सूचनार्थ व स्पष्टीकरण

Media4samachar पर प्रकाशित न्यूज इंडिया 24×7 चैनल की गलत खबर से संबंधित सूचनार्थ व स्पष्टीकरण

87 Views

न्यूज इंडिया चैनल में किसी प्रकार का झगड़ा नहीं हुआ है। दीक्षा शर्मा पूर्व में चैनल की एमडी रही है। वह वर्तमान में चैनल में किसी भी पद पर पदस्थ नहीं है। शैलेन्द्र शर्मा उर्फ शालू पंडित चैनल के एमडी नहीं चेयरमैन है।

श्री बलबीर सिंह तोमर और श्री शैलेन्द्र शर्मा उर्फ शालू पंडित में चैनल की ऑनरशिप ट्रांसफर हुई है किसी प्रकार की लीज अथवा अन्य बातें मात्र अफवाह है। दीक्षा शर्मा वर्तमान में किसी भी पद पर नहीं है। चैनल बंद नहीं हुआ है। सेक्टर 16 स्थित कार्यालय से सेक्टर 63 स्थित कार्यालय में शिफ्ट किया जा रहा है। इस दौरान शिफ्टिंग की वजह से चैनल को रिकॉर्डेड मोड पर चलाया जा रहा है। चैनल एयरटेल और टाटा स्काई व अन्य सभी प्लेटफॉर्म पर चल रहा है। डिजिटल टीम कार्यालय में कार्यरत है। अन्य कर्मचारियों को पूर्व में दिए गए कार्यभार का आंकलन कर उनकी कार्यक्षमता के अनुसार उनको कार्यभार दिया जा रहा है। जो कर्मचारी असक्षम अथवा नई टीम के साथ काम करने में सुविधापूर्ण महसूस नहीं कर रहे है उनके लिए दरवाजे खुले है। किसी भी व्यक्ति को विशेष तौर पर केंद्रित कर किसी कर्मचारी को चैनल से बाहर नहीं किया गया है। इनपुट आउटपुट डिजिटल पीसीआर एमसीआर व अन्य विभागों के सभी कर्मचारी सेक्टर 63 स्थित कार्यालय प्रतिदिन आ रहे है।

नोट: Media4samachar पर 29 अप्रैल को न्यूज इंडिया चैनल को लेकर खबर प्रकाशित हुई थी जिसमें चैनल को बेचने व स्टाफ को निकाले जाने से संबंधित गलत खबर बिना चैनल का पक्ष जाने कंटेंट राइटर द्वारा गलती से पब्लिश कर दी गई थी जिसको तत्काल प्रभाव से संपादक के कहने पर वेबसाइट से व सभी सोशल प्लेटफार्म से हटा दी गई हैं,आगे से बिना चैनल का पक्ष जाने ऐसी कोई भी खबर संस्थान को लेकर पब्लिश नहीं की जाएगी 

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!