Home » टीवी » इंडिया टुडे ग्रुप में न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद की पकड़ और हुई मजबूत,अब संभालेंगे इस विभाग की भी जिम्मेदारी

इंडिया टुडे ग्रुप में न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद की पकड़ और हुई मजबूत,अब संभालेंगे इस विभाग की भी जिम्मेदारी

109 Views

ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन और एग्जिक्यूटिव एडिटर-इन-चीफ कली पुरी ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बदलाव को हरी झंडी दी है, यानी एक ऐसा फैसला जो न सिर्फ नेटवर्क के तीनों चैनलों की दिशा और रणनीति को स्पष्ट करेगा, बल्कि नेतृत्व की संरचना में भी स्थायित्व और पारदर्शिता लाएगा।

ग्रुप ने वरिष्ठ पत्रकार सुप्रिय प्रसाद को तीनों चैनलों- ‘आजतक’, ‘इंडिया टुडे’ और ‘गुड न्यूज टुडे’ की आउटपुट के साथ-साथ इनपुट की भी जिम्मेदारी सौंप दी है। पहले वे सिर्फ न्यूज डायरेक्टर के रूप में आउटपुट देख रहे थे, लेकिन अब असाइनमेंट से लेकर रिपोर्टिंग की सीधी जिम्मेदारी भी उन्हीं के पास होगी। ‘मीडिया4समाचार’ से बातचीत में उन्होंने इस बात की पुष्टि की है।

सुप्रिय प्रसाद का ‘आजतक’ के साथ जुड़ाव 1995 से है। तीन दशकों में उन्होंने जिस तरह से चैनल की पहचान गढ़ी है, उससे ग्रुप का भरोसा भी उन पर लगातार गहरा होता गया है।

वर्तमान में नोटिस पीरियड पर चल रहे राहुल कंवल को लेकर ‘मीडिया4समाचार’ ने सबसे पहले यह खबर ब्रेक की थी कि वह NDTV में एक बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं। 25 अप्रैल को NDTV के बोर्ड की बैठक में उन्हें सीईओ व एडिटर-इन-चीफ नियुक्त करने का निर्णय लिया गया, जो 16 जून 2025 से प्रभावी हो सकता है। हालांकि इसकी अंतिम मुहर सूचना और प्रसारण मंत्रालय से लगनी बाकी है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology