July 6, 2025 7:40 pm

Home » आवाजाही » न्यूज़ इंडिया 24×7 चैनल में स्पोर्ट्स हेड की एंट्री,एंकर रवीश बिष्ट को मिली जिम्मेदारी

न्यूज़ इंडिया 24×7 चैनल में स्पोर्ट्स हेड की एंट्री,एंकर रवीश बिष्ट को मिली जिम्मेदारी

65 Views

देश के लगभग हर बड़े समाचार चैनल में काम कर चुके रवीश को खेल पत्रकारिता जगत का जाना-पहचाना नाम माना जाता है। खेल जगत की तमाम नामचीन हस्तियां रवीश को व्यक्तिगत रूप से जानती-पहचानती हैं।

हाल ही में रवीश ने दुबई में आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी की रिपोर्टिंग की, जिसमें भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूज़ीलैंड को हराकर जीत दर्ज की। इससे पहले वे अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी-20 वर्ल्ड कप की भी कवरेज कर चुके हैं।

न्यूज़ इंडिया से जुड़ने से पहले रवीश ने ESPN-स्टार स्पोर्ट्स, लाइव इंडिया, IBN7 और न्यूज़ नेशन जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अहम भूमिकाएं निभाई हैं। इस साल उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी के अलावा भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप, एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप, डेविस कप, और दुबई में हुए एशिया कप की भी बेहतरीन कवरेज की है।

न्यूज़ इंडिया से जुड़ने से पहले रवीश ने ESPN-स्टार स्पोर्ट्स, लाइव इंडिया, IBN7 और न्यूज़ नेशन जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अहम भूमिकाएं निभाई हैं। इस साल उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी के अलावा भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप, एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप, डेविस कप, और दुबई में हुए एशिया कप की भी बेहतरीन कवरेज की है।

रवीश बिष्ट की मेहनत और प्रतिबद्धता का ही नतीजा है कि आज वे खेल पत्रकारिता की दुनिया में एक सशक्त नाम बन चुके हैं। हाल ही में दिल्ली में आयोजित इंडियन लीजेंड अवॉर्ड्स में उन्हें स्पोर्ट्स एंकर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!