44 Views
खबर नोएडा से रिलॉन्च हो रहें न्यूज इंडिया चैनल से हैं आपको बता दे साहिस्ता सैफी 13 वर्षों से मीडिया जगत में सक्रिय हैं। अब वह न्यूज़ इंडिया में डिजिटल एडिटर के रूप में कमान संभालेंगी।
इससे पहले साहिस्ता सैफी सहारा समय न्यूज नेटवर्क की डिजिटल एडिटर रह चुकी हैं। उन्होंने साढ़े चार साल तक न्यूज नेशन डिजिटल का नेतृत्व किया। इससे पहले उन्होंने प्रतिष्ठित समाचार पत्र अमर उजाला के साथ भी कार्य किया।
साहिस्ता को कई पुरस्कार मिल चुके हैं।
