61 Views
अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको के सम्मान में प्रधानमंत्री के दोपहर भोज में एबीपी की वाइस प्रेजिडेंट सीनियर एंकर चित्रा त्रिपाठी को भोज में आमंत्रित किया गया इस पर चित्रा त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देते हुए लिखा हैं की अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको के सम्मान में प्रधानमंत्री के दोपहर भोज में आमंत्रित किया जाना वास्तव में सम्मान की बात हैं, हमारे देशों के बीच मित्रता और बढ़ते संबंधों के इस उत्सव का हिस्सा बनने के लिए मै आभारी हूं
एंकर चित्रा त्रिपाठी ने पोस्ट शेयर करते हुए वा Media4samachar से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद आभार व्यक्त किया हैं
