टीवी जगत से विवेक श्रीवास्तव के बारे में खबर है कि उन्होंने नई राह चुन ली है। उन्होंने ‘भारत 24’ को अलविदा कहकर अब ‘रिपब्लिक भारत’ के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है। विवेक यहां सीनियर एंकर और स्पेशल करस्पॉन्डेंट की भूमिका निभाएंगे।
विवेक श्रीवास्तव का पत्रकारिता में लंबा और प्रभावशाली सफर रहा है। न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया, ज़ी न्यूज़, टीवी9 भारतवर्ष और एबीपी न्यूज़ जैसे प्रमुख चैनलों में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। टीवी9 भारतवर्ष पर उनका एक शो टीआरपी में शीर्ष पर रहा था, जबकि एबीपी न्यूज़ पर उन्होंने अतीक अहमद हत्याकांड की रात भर एंकरिंग की थी।
NEET परीक्षा जैसे ज्वलंत मुद्दों पर भी उन्होंने कई अहम शो किए हैं।
ग्राउंड रिपोर्टिंग में भी विवेक का काम सराहनीय रहा है। बहराइच में किए गए उनके इनवेस्टिगेटिव रिपोर्ट “ऑपरेशन भेड़िया” ने शासन-प्रशासन को कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया था।लोकसभा चुनाव के दौरान विवेक ने 8 से 9 राज्यों का दौरा कर लोगों की नब्ज टटोली और उनकी आवाज़ को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया।
BHU से पढ़ाई कर चुके विवेक श्रीवास्तव की पहचान उनकी खास एंकरिंग स्टाइल, ऊर्जा से भरपूर प्रेज़ेंटेशन और मजबूत कंटेंट प्लानिंग के लिए की जाती है।
अब ‘रिपब्लिक भारत’ के साथ उनका यह नया कदम पत्रकारिता के क्षेत्र में एक और दमदार अध्याय जोड़ने जा रहा है।
