Home » आवाजाही » न्यूज इंडिया 24×7 चैनल में डॉ रोहित सक्सेना की एंट्री,मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

न्यूज इंडिया 24×7 चैनल में डॉ रोहित सक्सेना की एंट्री,मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

305 Views

मीडिया में दो दशकों से भी अधिक का अनुभव रखने वाले डॉ. रोहित सक्सेना को न्यूज़ इंडिया का चीफ एडवाइज़र नियुक्त किया गया है।

डॉ. सक्सेना देश के कई प्रमुख और प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनलों जैसे Zee News, NDTV, News Nation और News Express में वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा वे National Voice, India Voice, TV24 और News World India में CEO और Group CEO के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

डॉ रोहित सक्सेना के साथ उनकी सुरक्षा के लिए कई बाउंसर तैनात रहते हैं, Media4samachar से हुई बातचीत में डॉ रोहित सक्सेना ने अपने नए सफर की जानकारी दी हैं

Media & Entertainment Skill Council में भी वरिष्ठ सलाहकार रह चुके हैं। मीडिया के अलावा वे कई खेल संघों में अध्यक्ष और चेयरमैन के रूप में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

न्यूज़ इंडिया में डॉ. सक्सेना अपनी गहन समझ और अनुभव के साथ एडिटोरियल और स्ट्रैटेजी टीम का मार्गदर्शन करेंगे। उनके नेतृत्व में चैनल को एक नई दिशा और आयाम देने की उम्मीद है। इसी उद्देश्य से उन्हें न्यूज़ इंडिया के एडवाइज़र का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology