July 6, 2025 1:35 am

Home » टीवी » नोएडा मीडिया क्लब चुनाव में अमित चौधरी निर्विरोध वाइस प्रेसिडेंट चुने गए

नोएडा मीडिया क्लब चुनाव में अमित चौधरी निर्विरोध वाइस प्रेसिडेंट चुने गए

46 Views

नोएडा मीडिया क्लब के चुनाव में न्यूज नेशन नेटवर्क के पत्रकार अमित चौधरी ने अपना परचम फहराया है… नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अमित चौधरी निर्विरोध वाइस प्रेसिडेंट चुने गए।

बाकी सभी पदों के लिए कई उम्मीदवारों के होने के कारण चुनाव की प्रक्रिया होगी…जबकि अमित चौधरी का चयन निर्विरोध घोषित हुआ.. कर्मठ और लोकप्रिय पत्रकार अमित को वाइस प्रेसिडेंट चुने जाने पर जिले के पत्रकार बंधुओं ने खुशी व्यक्त की और उन्हें बधाई दी..

अमित चौधरी अपनी शानदार और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। जो टीवी पत्रकारिता में करीब 20 साल से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अमित चौधरी हमेशा पत्रकार साथियों के लिए हर मुश्किल घड़ी में खड़े रहते हैं और उनका साथ देते हैं।

उनकी इसी कार्यशैली और उदार स्वभाव के चलते नोएडा के सभी पत्रकार साथियों ने उन पर भरोसा जताया।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!