July 6, 2025 10:40 pm

Home » टीवी » भारत सरकार ने मीडिया को दिया लाइव कवरेज न करने का निर्देश, देखें- एडवाइजरी

भारत सरकार ने मीडिया को दिया लाइव कवरेज न करने का निर्देश, देखें- एडवाइजरी

31 Views

दिल्ली – देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों को एक अहम सलाह जारी की है। इस सलाह में कहा गया है कि सभी टीवी चैनल, समाचार एजेंसियां और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म किसी भी आतंकवाद विरोधी अभियान या सुरक्षा बलों की गतिविधियों की लाइव कवरेज से परहेज करें।

सरकार की ओर से जारी इस एडवाइजरी में कहा गया है कि केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2021 के तहत ऐसी लाइव रिपोर्टिंग कानून का उल्लंघन मानी जाएगी और इस पर कार्रवाई भी हो सकती है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा अभियानों की जानकारी केवल सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारी के जरिए दी जाएगी और तब तक मीडिया को इन गतिविधियों से दूरी बनाकर रखनी होगी।

एडवाइजरी में यह भी बताया गया कि 26/11 मुंबई हमलों, कारगिल युद्ध और कंधार विमान अपहरण जैसे घटनाओं के दौरान अनियंत्रित कवरेज से राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचा था। ऐसे में मीडिया से अपेक्षा की गई है कि वह सतर्कता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के उच्चतम मानकों को बनाए रखे।

उल्लेखनीय है कि यह दिशा-निर्देश केवल समाचार चैनलों तक सीमित नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल मंचों पर सक्रिय लोगों के लिए भी लागू है। मंत्रालय ने सभी संबंधित संस्थाओं और पोर्टलों को इसकी प्रति भेज दी है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!