Zee एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEE) ने रोहित सूरी को मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (CHRO) नियुक्त करने की घोषणा की है। इस पद पर रोहित सूरी की नियुक्ति 12 मई 2025 से प्रभावी होगी। अपनी इस भूमिका में रोहित कंपनी के मुंबई मुख्यालय में कार्यरत रहेंगे और सीधे चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पुनीत गोयनका को रिपोर्ट करेंगे।
कंपनी के अनुसार, मानव संसाधन के क्षेत्र में अपने विशाल अनुभव का उपयोग करते हुए, रोहित ‘जी’ के ह्यूमन कैपिटल को मजबूत करने और एंप्लॉयीज की कुल क्षमताओं को बढ़ाने की जिम्मेदारी निभाएंगे,
रोहित सूरी के पास कंज्यूमर इंटरनेट, टेक्नोलॉजी और मीडिया कंपनियों में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने दक्षिण एशिया, एशिया-पैसिफिक और यूरोप में लीडरशिप भूमिकाएं निभाई हैं, जहां उन्होंने बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन, नेतृत्व विकास कार्यक्रम, एचआर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और सांस्कृतिक एकीकरण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। ‘ZEE’ से पहले वह ‘नेटफ्लिक्स इंडिया’ (Netflix India) में हेड ऑफ टैलेंट के पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा, उन्होंने कई प्रतिष्ठित टेक्नोलॉजी और एंटरटेनमेंट कंपनियों में भी काम किया है, जहां उन्होंने डिजिटल इनोवेशन और डेटा-आधारित निर्णय प्रक्रिया को सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया।
रोहित सूरी का हमारी बातचीत में कहना है, ‘ZEE जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात है, खासकर ऐसे समय में जब यह कंपनी मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के भविष्य को आकार देने के लिए स्पष्ट और रणनीतिक कदम उठा रही है। यह कंपनी हमेशा से उद्यमशीलता की संस्कृति को बढ़ावा देने और भविष्य के लीडर्स तैयार करने के लिए जानी जाती रही है। मैं इस गति को और आगे बढ़ाने और प्रदर्शन-आधारित कार्य संस्कृति को विकसित करने के लिए उत्साहित हूं, जो कंपनी की दीर्घकालिक रणनीतिक प्रगति में योगदान दे सके।’
