July 6, 2025 5:21 pm

Home » टीवी » ये क्या हुआ,सुधीर चौधरी के पहले ही शो में भारी मिस्टेक, डीडी न्यूज को हटाना पड़ा एपिसोड

ये क्या हुआ,सुधीर चौधरी के पहले ही शो में भारी मिस्टेक, डीडी न्यूज को हटाना पड़ा एपिसोड

94 Views

नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी एक बार फिर टेलीविज़न की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। वे अब अपने नए शो ‘Decode with Sudhir Chaudhary’ के ज़रिए डीडी न्यूज़ पर नज़र आएंगे।

सुधीर चौधरी ने मार्च 2025 में आज तक से विदा ली थी, जहां वे लोकप्रिय प्राइम-टाइम शो ‘Black & White’ को होस्ट करते थे। इससे पहले वे लंबे समय तक ज़ी न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ और सीईओ रहे, और 2022 में आज तक से जुड़े थे।

इस नए शो की जानकारी सुधीर चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की। शो का निर्माण उनकी कंपनी Essprit Productions Private Limited कर रही है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों को गहराई से समझाने और जनचेतना को दिशा देने का प्रयास करेगा।

हालांकि, शो के प्रसारण से ठीक पहले एक बड़ा विवाद सामने आ गया। NewsDrum की एक रिपोर्ट के अनुसार, पहले एपिसोड में जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों को पाकिस्तान के हिस्से के रूप में दिखाया गया, जो भारत के सख्त नक्शा नियमों का उल्लंघन है। इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंभीर माना गया और डीडी न्यूज़ के अधिकारियों ने तुरंत एपिसोड को हटा लिया।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!