Home » टीवी » एशियन न्यूज चैनल में एंकर हेड आहना पुंज का हुआ प्रमोशन,डिप्टी एक्जीक्यूटिव एडिटर की मिली बड़ी जिम्मेदारी

एशियन न्यूज चैनल में एंकर हेड आहना पुंज का हुआ प्रमोशन,डिप्टी एक्जीक्यूटिव एडिटर की मिली बड़ी जिम्मेदारी

143 Views

खबर रायपुर, छत्तीसगढ़ में स्थित चैनल एशियन न्यूज चैनल से हैं यहां काफी लंबे समय से बतौर एंकर हेड पर कार्यरत आहना पुंज का मैनेजमेंट ने प्रमोशन कर दिया हैं,अब संस्थान में आहना को डिप्टी एक्जीक्यूटिव एडिटर की बड़ी जिम्मेदारी दी गई हैं,आहना ग्रुप एडिटर डॉ शिशिर उपाध्याय को रिपोर्ट करेंगी

Media4samachar से आहना की हुई बातचीत में उन्होंने अपने प्रमोशन की जानकारी दी हैं

आपको बता दे आहना पुंज कुछ समय पहले महाकुंभ में काफी चर्चा और सुर्खियों में वायरल हो चुकी हैं वो इसलिए क्योंकि आज तक चैनल में कार्यरत एंकर श्वेता सिंह की हमशक्ल जैसी आहना पुंज बिल्कुल नजर आती हैं

आहना पुंज इसके पहले Zee न्यूज में कार्यरत थी

बता दें आहना पुंज ने अपने करियर की शुरुआत ज़ी बिजनेस से की थी. इस दौरान वो ज़ी बिहार-झारखंड, ज़ी एमपी-सीजी, ज़ी राजस्थान और ज़ी हिंदुस्तान के लिए भी काम कर चुकी है. आहना का ये सफर बतौर इंटर्न से शुरु होकर अब इस बड़ी जिम्मेदारी को संभालने जा रही हैं

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology