कानपुर। अमृत विचार में ताबड़तोड़ छंटनी अभियान चल रहा है। अखबार के सीईओ पार्थो कुमार के मौखिक आदेश का हवाला देते हुए बरेली, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, हल्द्वानी व मुरादाबाद संस्करणों से कई लोगों को पहले गई निकाला जा चुका है।
बीते मंगलवार को खबर के कानपुर संस्करण के डिजिटल एडिशन के नीतेश मिश्रा और दीपक शुक्ला को 30 मई तक इस्तीफा देकर अन्यत्र नौकरी तलाशने संबंधी अल्टीमेटम दिय्या गया था। दोनों ही युवा पत्रकारों ने आज इस्तीफा दे दिया।
डिजिटली टैलेंटेड बच्चों में एक को अमर उजाला तो दूसरे को न्यूज़ प्लस में तुरंत ले लिया गया। इस प्रकार अमृत विचार कानपुर संस्करण से डिजिटल टीम की छुट्टी कर दी गयी।
संपादक राजेश श्रीनेत और सीईओ पार्थो कुमार गुरुवार को कानपुर पहुंचेंगे। बरेली के सूत्र बताते हैं कि कुछ बड़े फेरबदल की संभावना है। अपने वेतन से भी कम विज्ञापन लाने वाले सफेद हाथियों को हटाया जा सकता है।
इसके अलावा सम्पादकीय से भी कुछेक लोग हटाए जा सकते हैं। जिलों में बुंदेलखंड और कानपुर मंडल के जिला रिपोर्टरों पर भी कतन्नी चलाई जा सकती है।
