दिल्ली-NCR की अपराध रिपोर्टिंग में अनुभवी पत्रकार अली शरर ने जनतंत्र टीवी से विदाई लेकर एक बार फिर न्यूज़ इंडिया में वापसी की है। दर्शकों के बीच अपनी सटीक रिपोर्टिंग और दमदार प्रेज़ेंटेशन के लिए पहचाने जाने वाले अली शरर अब दोबारा न्यूज़ इंडिया की स्क्रीन पर नज़र आएंगे
अली शरर का पत्रकारिता सफर वर्ष 2010 में आज़ाद न्यूज़ से शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने ETV News और News18 नेटवर्क में लम्बे समय तक बतौर रिपोर्टर काम किया। कोरोना काल के दौरान उन्होंने News18 से विदाई ली और न्यूज़ इंडिया से जुड़ गए।
अपने कार्यकाल में अली शरर ने कई बार अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टिंग भी की है, जो उनकी विशेषज्ञता का प्रमाण है।
न्यूज़ इंडिया में अली शरर ने बतौर क्राइम हेड काम किया और क्राइम शो ‘हक़ीक़त’ को होस्ट किया, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। शो की प्रस्तुति और क्राइम की बारीक समझ के चलते वह दर्शकों के बीच लोकप्रिय बने।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िले के मूल निवासी अली शरर को न्यूज़ इंडिया के एमडी ने फिर से चैनल से जोड़ते हुए जॉइनिंग करवाई। चैनल में उनकी वापसी को मीडिया जगत में एक सकारात्मक क़दम माना जा रहा है।
अब एक बार फिर से अली शरर अपनी रिपोर्टिंग के ज़रिए न्यूज़ इंडिया पर नज़र आएंगे, और उम्मीद की जा रही है कि वे अपने अनुभव से चैनल की क्राइम कवरेज को और भी धार देंगे।
