July 6, 2025 9:58 pm

Home » आवाजाही » न्यूज एंकर सुयशा सावंत ने ‘रिपब्लिक टीवी’ से इस्तीफा देकर पहुंची इंडिया टुडे,डिप्टी एडिटर की मिली बड़ी जिम्मेदारी

न्यूज एंकर सुयशा सावंत ने ‘रिपब्लिक टीवी’ से इस्तीफा देकर पहुंची इंडिया टुडे,डिप्टी एडिटर की मिली बड़ी जिम्मेदारी

114 Views

वरिष्ठ पत्रकार और न्यूज एंकर सुयशा सावंत ने ‘रिपब्लिक टीवी’ (Republic TV) में करीब आठ साल पुरानी अपनी पारी को विराम दे दिया है। बातचीत में सुयशा ने बताया कि वह इस चैनल की फाउंडिंग टीम में शामिल थीं। सुयशा ने अब अपनी नई पारी की शुरुआत ‘इंडिया टुडे’ (India Today) के साथ की है। उन्होंने यहां पर बतौर एंकर और डिप्टी एडिटर जॉइन किया है। वह जल्द ही यहां स्क्रीन पर नजर आएंगी।

‘रिपब्लिक टीवी में आठ साल तक इसकी संस्थापक टीम का हिस्सा रहने के बाद, मैं एक नए और रोमांचक अध्याय की शुरुआत कर रही हूं। इस दौरान मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। मैं अरनब गोस्वामी की आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे मौके दिए।’

सुयशा को मीडिया में काम करने का करीब दो दशक का अनुभव है। पूर्व में वह ‘टोटल टीवी’, ‘सीएनबीसी आवाज’, ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ और ‘मिरर नाउ’ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में विभिन्न पदों पर अपनी भूमिका निभा चुकी हैं।

सुयशा मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट सुयशा सावंत ने एमबीए (मार्केटिंग) की डिग्री भी ली है।

मीडिया4समाचार की तरफ से सुयशा सावंत को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!