July 7, 2025 1:13 pm

Home » टीवी » ‘भारत एक्सप्रेस’ चैनल ने विस्तार की दिशा में बढ़ाए कदम, अब DD Free Dish पर भी उपलब्ध,चेयरमैन उपेंद्र राय ने टीम को दी शुभकामनाएं

‘भारत एक्सप्रेस’ चैनल ने विस्तार की दिशा में बढ़ाए कदम, अब DD Free Dish पर भी उपलब्ध,चेयरमैन उपेंद्र राय ने टीम को दी शुभकामनाएं

874 Views

देश के प्रमुख न्यूज चैनल्स में शुमार ‘भारत एक्सप्रेस’ (Bharat Express) ने राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार की दिशा में अपने कदम और आगे बढ़ाए हैं। अब यह चैनल आपको डीडी फ्री डिश पर भी देखने को मिलेगा

डीडी फ्री डिश एक सरकारी पहल है जो भारत सरकार द्वारा चलाई जाती है। यह नागरिकों को मुफ्त में कई चैनलों का प्रसारण देखने की सुविधा प्रदान करता है.

‘भारत एक्सप्रेस’ अब सभी प्रमुख डीटीएच और केबल नेटवर्क पर उपलब्ध है, जिसमें टाटा प्ले (चैनल 535), एयरटेल डिजिटल टीवी (चैनल 327), डिश टीवी (चैनल 671), डी2एच (चैनल 753), डेन (चैनल 314), डेनॉन (चैनल 312), जियो फाइबर (चैनल 495), सिटी (चैनल 310), हैथवे (दिल्ली चैनल 214, मुंबई चैनल 213), एनएक्सटी डिजिटल (दिल्ली चैनल 806, मुंबई चैनल 317) और जियो टीवी (चैनल 535) शामिल हैं।

डीडी फ्री डिश पर चैनल का प्रसारण शुरू होने पर भारत एक्सप्रेस चैनल के चेयरमैन उपेंद्र राय ने Media4samahar से बातचीत करते हुए पूरी टीम को शुभकामनाएं बधाई दी हैं

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!