July 6, 2025 9:11 pm

Home » टीवी » ‘इंडिया टुडे’ ग्रुप से राहुल कंवल की औपचारिक विदाई आज,NDTV में संभालने जा रहे हैं सीईओ/एडिटर इन चीफ की कमान

‘इंडिया टुडे’ ग्रुप से राहुल कंवल की औपचारिक विदाई आज,NDTV में संभालने जा रहे हैं सीईओ/एडिटर इन चीफ की कमान

45 Views

इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर व बिजनेस टुडे के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के पद से इस्तीफ दे चुके राहुल कंवल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल 23 मई यानी आज कंपनी में उनका आखिरी दिन है और आज वह यहां से विदाई ले लेंगे।

05 अप्रैल को ‘मीडिया4समाचार’ ने सबसे पहले यह खबर दी थी कि राहुल कंवल NDTV से जुड़ सकते हैं। हमारी इस खबर पर भी 26 अप्रैल को ही आधिकारिक मुहर लग चुकी है।

राहुल कंवल पत्रकारिता जगत का जाना-माना नाम हैं, जिन्हें इस क्षेत्र में 25 वर्षों से भी ज्यादा का अनुभव है। वह अभी तक ‘इंडिया टुडे’ और ‘आजतक’ में न्यूज डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे और ‘बिजनेस टुडे’ के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर भी रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘हेडलाइंस टुडे’ और ‘जी न्यूज’ जैसे संस्थानों में वरिष्ठ संपादकीय भूमिकाएं निभाई हैं।

राहुल कंवल ने अपने कार्यकाल में इंडिया टुडे ग्रुप की न्यूज गैदरिंग और ऑपरेशंस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। वह इंडिया टुडे के प्रमुख प्राइमटाइम शो ‘न्यूजट्रैक’ का चेहरा रहे और उनका वीकेंड इंटरव्यू शो ‘जब वी मेट’ भी बेहद लोकप्रिय रहा।

14 सितंबर 1980 को महाराष्ट्र के देवलाली में जन्मे राहुल कंवल ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की। राहुल हावर्ड बिजनेस स्कूल के जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम (GMP) के पूर्व छात्र हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद कार्डिफ यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म का कोर्स भी कर चुके हैं। उन्हें चिवनिंग स्कॉलरशिप और रॉय पेक ट्रस्ट ग्रांट फॉर होस्टाइल एनवायरनमेंट जर्नलिज्म जैसे कई सम्मान भी मिल चुके हैं। इसके अलावा, उन्हें रोरी पेक ट्रस्ट ग्रांट भी मिला था, जिसके तहत उन्होंने Hostile Environment Journalism की ट्रेनिंग ली।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!