57 Views
नोएडा से प्रसारित नेशनल न्यूज चैनल में स्मार्ट महिला रिसेप्शनिस्ट की जरूरत हैं
कंप्यूटर व एक्सल व वर्ड की जानकारी होना आवश्यक है
रिसेप्सनिस्ट पद के लिए महिला अभ्यर्थियों को ही प्रमुखता दी जाएगी।
पद के लिए शैक्षिक योग्यता बीए पास होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदनकर्ता की कम्युनिकेशन स्किल अच्छी हो और उसके स्वभाव में विनम्रता होनी जरूरी है। वहीं इसके जिए जरूरी अनुभव कम से कम एक साल रखा गया है। सैलरी अनुभव और कर्मचारी के व्यक्तित्व पर निर्भर करेगी
रिज्यूम व्हाट्स एप करें: 9250530357
