मुजफ्फरनगर में एक कॉलेज प्रोफेसर ने छात्रा से अश्लील हरकतें कीं। साथ ही फोन पर भी गंदी बातें कीं। शिकायत के बाद शनिवार को छात्रा अपने घरवालों और जाट महासभा के कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज पहुंची। यहां जमकर हंगामा हुआ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घरवालों और नेताओं को समझाया। साथ ही आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया। प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
चौधरी छोटू राम डिग्री कॉलेज में शामली की रहने वाली एक युवती बीएससी फाइनल ईयर में पढ़ती है। उसका आरोप है कि प्लांट पैथोलॉजी के प्रोफेसर दुष्यंत कुमार उसे कई दिनों से फोन और मैसेज कर परेशान कर रहे थे। जब विरोध किया, तो प्रोफेसर ने उसे फेल करने की धमकी दी।
छात्रा ने बताया, वह कॉलेज में बीएससी (साइंस) की छात्रा है। वर्तमान में 6वें सेमेस्टर में पढ़ रही है। जब मैं बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर में थी, तब हमें माइनर सब्जेक्ट में मशरूम कल्टीवेशन पढ़ाया जा रहा था। उस समय दुष्यंत सर ने मुझे पहली बार डिपार्टमेंट में बुलाया और हाथ पकड़कर बदतमीजी की। मैं किसी तरह गाली देकर वहां से निकल गई। उस वक्त मामला शांत रहा।
फोर्थ सेमेस्टर में शिक्षक ने उसे दोबारा परेशान करना शुरू किया। उन्होंने मुझे आपत्तिजनक मैसेज भेजे। कॉल भी की, जिन्हें मैंने इग्नोर किया। लेकिन अब 6वें सेमेस्टर में पिछले 15-20 दिनों में लगातार वीडियो कॉल और वॉइस कॉल कर परेशान कर रहे थे। मुझसे बार-बार वीडियो कॉल पर चेहरा दिखाने या बाहर मिलने के लिए दबाव बना रहे थे।
छात्रा ने बताया, 20 तारीख को जब वह कॉलेज आई तो सर ने फिर कॉल कर डिपार्टमेंट में मिलने के लिए बुलाया। वीडियो कॉल में गंदी बातें कीं। कपड़े उतारने को कहा। उसने 1090 महिला हेल्पलाइन पर पहले भी कॉल की थी, लेकिन कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली। बाद में जब मानसिक उत्पीड़न बढ़ा, तो दोबारा शिकायत की गई।
सर कहा, अगर मैं उनकी बात नहीं मानूंगी तो प्रैक्टिकल में नंबर कटवा दूंगा और फेल करवा दूंगा। जब मैंने प्रिंसिपल से शिकायत की बात कही, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह तो स्टाफ के सदस्य हैं, इसलिए प्रिंसिपल उन्हीं का साथ देंगे। प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में किसी अन्य छात्रा को ऐसी परिस्थिति का सामना न करना पड़े।
प्रोफेसर दुष्यंत कुमार (35) मेरठ के रोहटा इलाके के रहने वाले हैं। उनकी 5 साल पहले शादी हुई थी। परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा है। प्रोफेसर दुष्यंत कॉलेज में 2021 से प्लांट पैथोलॉजी विभाग में प्रोफेसर हैं।
अगर दो दिन में आरोपी प्रोफेसर पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो महासभा एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी। ऐसे व्यक्ति को फांसी की सजा दी जानी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी और बेटी के साथ ऐसा न हो।
धर्मवीर बालियान ने बताया- बच्ची ने कई बार प्रोफेसर से कहा कि वह पढ़ने आई है, लेकिन वह लगातार अश्लील हरकतें करता रहा। मजबूर होकर उसने समाज से मदद मांगी। अब यह लड़ाई पूरी ताकत से लड़ी जाएगी।
