July 6, 2025 3:35 pm

Home » सुख-दुख » Media4samachar संस्थान के लीगल एडिटर व हाइकोर्ट लखनऊ वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव त्रिवेदी जी ने निर्दोष युवा मदन को तत्काल जमानत पर कराया रिहा

Media4samachar संस्थान के लीगल एडिटर व हाइकोर्ट लखनऊ वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव त्रिवेदी जी ने निर्दोष युवा मदन को तत्काल जमानत पर कराया रिहा

526 Views

Media4samachar संस्थान के लीगल एडिटर व वरिष्ठ अधिवक्ता हाइ कोर्ट लखनऊ श्री संजीव त्रिवेदी जी ने निर्दोष युवा मदन को सामूहिक बलात्कार ,अपहरण व POCSO सहित अन्य जघन्य अपराध के मुकदमे में झूठा फंसा कर जेल भेज दिया गया था जिसे आज माननीय उच्च न्यायालय ने संजीव जी के शानदार तर्कों को मानते हुए तत्काल जमानत पर रिहा करने का आदेश जारी कर दिया हैं

जमानत पर रिहा करने की खबर सुनते ही युवा मदन के परिवार वालों ने संजीव त्रिवेदी जी का आभार जताया उसके साथ न्याय की लड़ाई में पूरा साथ देने लिए धन्यवाद किया हैं

संजीव ने सरकारी उपक्रमों, निगमों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और कई निजी और सूचीबद्ध कंपनियों को सहायता और सलाह दी है। उन्होंने मजिस्ट्रेट कोर्ट, जिला न्यायालय, उच्च न्यायालय और भारत के सर्वोच्च न्यायालय सहित पूरे भारत के न्यायालयों में ग्राहकों का प्रतिनिधित्व किया है

संजीव त्रिवेदी जी के उल्लेखनीय ग्राहकों में कई कॉरपोरेट व मीडिया ग्रुप शामिल हैं।

 

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!