July 6, 2025 2:17 pm

Home » आवाजाही » NDTV में हुआ बड़ा बदलाव: संजय पुगलिया की जगह रिप्लेस किए गये राहुल कंवल, देखें ज्वाइनिंग लेटर

NDTV में हुआ बड़ा बदलाव: संजय पुगलिया की जगह रिप्लेस किए गये राहुल कंवल, देखें ज्वाइनिंग लेटर

176 Views

देश के प्रतिष्ठित न्यूज़ नेटवर्क NDTV ने राहुल कंवल को अपना नया CEO और एडिटर-इन-चीफ नियुक्त किया है। इस दोहरी भूमिका में वे NDTV के व्यावसायिक और संपादकीय संचालन की पूरी ज़िम्मेदारी निभाएंगे। पत्रकारिता के क्षेत्र में 25 वर्षों से अधिक अनुभव रखने वाले राहुल कंवल इससे पहले इंडिया टुडे, आज तक और बिजनेस टुडे जैसे प्रतिष्ठानों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।

राहुल कंवल हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम के पूर्व छात्र हैं और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय और कार्डिफ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

NDTV के मौजूदा CEO संजय पुगलिया, जो अब AMG मीडिया नेटवर्क्स के CEO हैं, ने राहुल की नियुक्ति का स्वागत किया है और उन्हें नेतृत्व और पत्रकारिता के लिए उपयुक्त बताया है। प्रेस विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि NDTV बोर्ड संजय पुगलिया के मार्गदर्शन और समर्थन को भविष्य में भी महत्व देगा

आंशिक रूप से कहा जा सकता है कि संजय पुगलिया की जगह राहुल कंवल को रिप्लेस किया गया है। मतलब अब, संजय पुगलिया NDTV के CEO नहीं रह गए हैं, बल्कि वे अब NDTV की पैरेंट कंपनी AMG मीडिया नेटवर्क्स के CEO के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

राहुल कंवल अब NDTV के CEO और एडिटर-इन-चीफ की जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे यह स्पष्ट होता है कि संजय पुगलिया की NDTV में प्रत्यक्ष भूमिका अब राहुल कंवल को हस्तांतरित हुई है, हालांकि वे नेटवर्क की मूल कंपनी में शीर्ष पद पर बने हुए हैं।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!