Home » आवाजाही » News India चैनल से नेटवर्क 10 न्यूज चैनल पहुंची एंकर चारुल शर्मा,मिली ये जिम्मेदारी

News India चैनल से नेटवर्क 10 न्यूज चैनल पहुंची एंकर चारुल शर्मा,मिली ये जिम्मेदारी

1,638 Views

खबर नोएडा से प्रसारित नेटवर्क 10 न्यूज चैनल से हैं इस चैनल के साथ एंकर चारुल शर्मा ने अपने नए सफर की शुरुआत किया हैं,उन्हें यहां बतौर एंकर/प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी दी गई हैं

Media4samachar से बातचीत में चारुल शर्मा ने अपने नए सफर के बारे में जानकारी दी हैं

इससे पहले चारुल शर्मा न्यूज इंडिया चैनल में काफी लंबे समय से कार्यरत थी उस दौरान उन्होंने कई मंत्रियों से लेकर पॉलिटिकल इंटरव्यू किए हैं,उन्होंने इस दौरान चैनल को अनेक बड़ी खबरों को राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाया।

चारुल न्यूज इंडिया से पहले सहारा न्यूज नेटवर्क,नेशनल वॉयस, हिन्दी खबर चैनल में कार्यरत रही हैं

मीडिया व एंकरिंग के क्षेत्र में चारुल को कई मीडिया अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका हैं

मूल रूप से मेरठ की निवासी एंकर चारुल शर्मा को मीडिया के क्षेत्र में काफी लंबे समय का अनुभव हैं

गौरतलब है कि चुनाव के दौरान चारुल ने ‘इलेक्शन यात्रा’ का नेतृत्व किया, जिसमें उन्होंने कई राज्यों की सड़क यात्रा कर चुनावी माहौल को नजदीक से कवर किया।

इस यात्रा ने भारत के राजनीतिक परिदृश्य को दर्शकों तक प्रभावी और रोचक तरीके से पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने करियर के दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग, राजनीतिक विश्लेषण और खोजी पत्रकारिता में अपनी खास पहचान बनाई है।

 

Media4samachar की तरफ एंकर चारुल शर्मा को नए सफर की ढेरों शुभकामनाएं बधाई

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology