टीवी पत्रकार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शुभांकर मिश्रा के बारे में खबर है कि वह जल्द ही ‘एनडीटीवी’ (NDTV) से जुड़ सकते हैं।
Media4samachar अपने पाठकों तक हर गोपनीय खबर सबसे पहले पहुंचाता हैं और एक बड़ी खबर ये भी दे रहा हैं
विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली इस खबर के मुताबिक वह यहां बतौर कंसल्टेंट शामिल होंगे और रात आठ बजे का शो करेंगे। इसके साथ ही वह अपना यूट्यूब और पॉडकास्ट चलाते रहेंगे।
मीडिया4समाचार की टीम ने इस खबर की आधिकारिक पुष्टि के लिए शुभाकंर मिश्रा से कॉल के द्वारा संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक वहां से प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी थी। वहां से प्रतिक्रिया मिलते ही इस खबर को अपडेट किया जाएगा।
हालांकि, संस्थान से जुड़े उच्च स्तरीय सूत्रों का कहना है कि अभी इस बारे में शुभांकर मिश्रा से बातचीत चल रही है। फिलहाल कुछ तय नहीं हुआ है।
दो साल पहले टीवी न्यूज की दुनिया को अलविदा कहने के बाद से शुभांकर मिश्रा अपना यूट्यूब चैनल @shubhankarmishraofficial चला रहे हैं, जहां उनके 5.75 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। यहां अपने पॉडकास्ट ‘Unplugged’ में वह विभिन्न विषयों पर चर्चित हस्तियों के साथ गहन बातचीत करते हैं।
शुभांकर मिश्रा इससे पहले हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक’ (AakTak) से जुड़े हुए थे। उन्होंने करीब डेढ़ साल तक इस चैनल में बतौर न्यूज एंकर अपनी भूमिका निभाई थी, इसके बाद जुलाई 2023 में उन्होंने इस चैनल को अलविदा बोल दिया था।
शुभांकर मिश्रा तमाम महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को अंजाम दे चुके हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण ‘टाइगर हिल्स’ (Tiger Hills) से रिपोर्टिंग रही है, जहां कारगिल युद्ध हुआ था। शुभांकर मिश्रा की सोशल मीडिया पर काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।
