45 Views
उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी में न्यूज इंडिया 24×7 के संवाददाता विपिन यादव से अस्पताल में मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। प्रकरण में 4 मिनट से ज्यादा अवधि का एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ है। जिसमें देखा जा सकता है कि अमेठी में पन्नी की आड़ में क्लीनिक चलाया जा रहा है। जैसे ही रिपोर्टर कमरेनुमा पन्नियों में दाखिल होता है तो वहां बैठी महिला डॉक्टर के हाथ पांव फूल जाते हैं। वह हड़बड़ाकर भीतर से एक अधेड़ उम्र व्यक्ति को बुला लाती है। जो रिपोर्टर पर प्रेशर बना रहा है। सीएचसी अस्पताल का बताया जा रहा वीडियो जिसमें कुछ दबंग गुंडा गर्दी टाइप के सिक्योरिटी गार्ड वाले भी पत्रकार से हाथापाई करने की कोशिश करते हैं और उसको काफी देर तक परेशान किए रहें,जानकारी के दौरान ये भी Media4samachar को बताया गया की चैनल के संवाददाता की किसी तरह कोई गलती नहीं थी
