टीवी पत्रकार व जाने-माने न्यूज एंकर दीपक चौरसिया ने हिंदी न्यूज चैनल ‘लाइव टाइम्स’ (Live Times) के साथ टीवी न्यूज की दुनिया में वापसी की है और अब उनका शो भी शुरू हो गया है। इस शो का नाम ‘खबर ठोक के’ है। इस बात की जानकारी Media4samachar से बातचीत में दीपक चौरसिया ने दी हैं
दोस्तों वो घड़ी आ गई है जिसके बारे में आप मुझसे बार बार पूछ रहे थे। अब रोज़ रात 8 बजे सोमवार से शुक्रवार मैं ‘लाइव टाइम्स’ पर आपको मिलूँगा। पिछले 32 सालों में आपने मुझे बहुत प्यार और सम्मान दिया है। आशा है की इस सफर में भी आपका प्यार मिलेगा।
हिंदी न्यूज चैनल ‘लाइव टाइम्स’ में दीपक ने बतौर डायरेक्टर (न्यूज) जॉइन किया है। अपनी इस भूमिका में वह सीधे इस नेटवर्क के फाउंडर, सीईओ और एडिटर-इन-चीफ दिलीप सिंह को रिपोर्ट करेंगे। तीन दशक से ज्यादा समय से टीवी पत्रकारिता कर रहे दीपक चौरसिया देश के सबसे चर्चित पत्रकारों में शुमार हैं।
दीपक चौरसिया ने सभी पोजिशन पर काम किया है। फील्ड की रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग और फिर संपादक की भूमिका भी दीपक चौरसिया ने बखूबी निभाई है।
