अनुभवी पत्रकार और जानी-मानी न्यूज एंकर मीनाक्षी कंडवाल के बारे में खबर है कि वह टीवी की दुनिया में जल्द वापसी करने जा रही हैं। विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली इस खबर के अनुसार, वह जल्द ही ‘एनडीटीवी’ (NDTV) की टीम में शामिल हो सकती हैं और उन्हें शाम के शो को होस्ट करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
दो साल पहले मीनाक्षी कंडवाल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ से विदाई लेकर अपना यूट्यूब चैनल ‘News Beatz’ शुरू किया था। इसी के साथ वह उस फेहरिस्त में शामिल हो गईं थीं, जिन्होंने संस्थान से अलग होकर अपना खुद का यू-ट्यूब चैनल खोला है।
टाइम्स नाउ नवभारत’ में वह सीनियर एडिटर के पद पर कार्यरत थीं। ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ में वह ‘आजतक’ न्यूज चैनल से आयीं थीं, जहां वह बतौर डिप्टी एडिटर कार्यरत थीं। वह ‘आजतक’ पर सुबह 10-11 बजे की डिबेट होस्ट करती थीं। एंकरिंग का सौम्य लहजा, सुलझा व्यक्तित्व, मुद्दों की समझ, कुछ अलग करने का जुनून और अपनी मुस्कुराहट को खबरों में न खोने देना मीनाक्षी को बाकी एंकर्स की लीग से अलग करता है।
मीनाक्षी देश की पहली ऐसी न्यूज एंकर हैं, जिन्होंने स्टार न्यूज का बहुचर्चित टैलेंट हंट जीतकर टीवी न्यूज की दुनिया में इतिहास रचा। वर्ष 2010 में ‘स्टार एंकर हंट’ जीतकर मीनाक्षी ने ‘स्टार न्यूज’ (अब एबीपी न्यूज) से एंकरिंग करियर की शुरुआत की। फिर ‘इंडिया टीवी’ और 2015 में ‘आजतक’ जॉइन किया और फिर यहां से अलग होकर ‘टाइम्स नाउ नवभारत पहुंचीं थी और फिर करीब दो साल पहले यूट्यूब की दुनिया में कदम रखा था।
मीनाक्षी दिल्ली में ही पैदा हुईं और पली-बढ़ीं लेकिन मूल रूप से उत्तराखंड से जुड़ी हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के विवेकानंद कॉलेज से कॉमर्स ग्रेजुएट मीनाक्षी ने मॉस कम्युनिकेशन में एमए भी किया है। मीनाक्षी की लिखने-पढ़ने और सिनेमा देखने में काफी दिलचस्पी है।
