देश के प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी न्यूज चैनल्स में शुमार ‘भारत एक्सप्रेस’ (Bharat Express) ने देश के हर कोने तक विश्वसनीय, तेज और निर्भीक पत्रकारिता पहुंचाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए स्ट्रैटेजिक कदम उठाया है।इसके तहत चैनल ने देश के सबसे बड़े फ्री-टू-एयर डायरेक्ट-टू-होम (DTH) प्लेटफॉर्म डीडी फ्री डिश के चैनल नंबर 69 पर अपनी उपलब्धता की घोषणा की है।
इस नई उपलब्धता के साथ भारत एक्सप्रेस अब टाटा प्ले- 535, डिश टीवी-671, डी2एच-753, जियो टीवी– 495, एयरटेल डीटीएच– 327, डेन नेटवर्क– 315, फास्टवे– 308, हैथवे– 214/212 और एनएक्सटी डिजिटल (इनकेबल)– 314/317 जैसे सभी प्रमुख डीटीएच और केबल नेटवर्क्स पर उपलब्ध हो गया है। इस तरह चैनल की उपस्थिति देश के प्रमुख हिंदी समाचार चैनलों के समकक्ष हो गई है। डीडी फ्री डिश पर जुड़ाव खासतौर से ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों में चैनल की पहुंच को और मजबूत करेगा, जहां यह प्लेटफॉर्म अत्यधिक देखा जाता है।
इस बारे में ‘भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क’ के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने Media4samachar से बातचीत में कहा ‘डीडी फ्री डिश पर हमारी उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि हम गुणवत्तापूर्ण पत्रकारिता को हर भारतीय घर तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह विस्तार हमारे उस विज़न के अनुरूप है, जिसमें हम एक सच्चे मायनों में राष्ट्रीय आवाज़ बनने और विभिन्न क्षेत्रों व जनसमूहों तक पहुंचने का लक्ष्य रखते हैं। डीडी फ्री डिश पर आने से भारत एक्सप्रेस की पहुंच हिंदी समाचार दर्शकों के बीच व्यापक होगी, जिससे हमारे विज्ञापनदाताओं को भी लाभ मिलेगा।’
‘अपने आरंभ से ही भारत एक्सप्रेस निष्पक्ष और प्रभावशाली समाचार कवरेज को राष्ट्रीय हित में केंद्रित रखकर प्रस्तुत करता आया है। चैनल का लगातार विस्तृत होता वितरण नेटवर्क दर्शकों के बीच उसकी बढ़ती लोकप्रियता और विश्वास का प्रमाण है।
