नोएडा से संचालित एक नेशनल न्यूज चैनल जिसका नाम अभी हम नहीं लेना चाहेंगे यहां इस तरह से पत्रकारों को व महिला एंकर को मेंटली व फिजिकली चैनल के प्रधान संपादक द्वारा परेशान किया जा रहा हैं जिससे सब पत्रकार परेशान हैं
वही आज जब Media4samachar ने सम्पादक को कॉल द्वारा वेतन व परेशान किए जाने से संबंधित सवालों पर जवाब पूछा तो चैनल के प्रधान संपादक आगबबूला हो गए और अभद्र गालियों का प्रयोग करते हुए गलत तरह से बातचीत उनके द्वारा की गई हैं
जिस पर Media4samachar की लीगल टीम द्वारा नेशनल चैनल के संपादक को कारण बताओ नोटिस तक्काल प्रभाव से जारी कर दिया गया हैं,3 दिन के अंदर सवालों का जवाब न मिलने पर संपादक पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी
उसके साथ ही प्रबंधन से टर्मिनेशन का जवाब मांगा जाएगा
चैनल की कमान संभाल रहें संपादक इसके पहले भी काफी सुर्खियों में रहे, पहले जिस संस्थान में रहे वहां से भी चैनल प्रबंधन ने टर्मिनेशन कर दिया चैनल प्रबंधन का कहना था बाते बड़ी बड़ी रही और चैनल को चला पाने में हमारे साथ सक्षम नहीं थे और अन्य बातें हमारे संज्ञान में इनकी आई हैं जिसके कारण से मैने अपने संस्थान से बाहर कर दिया हैं
चैनल व संपादक का नाम हम जल्द आप सभी तक बताएंगे
