खबर नोएडा से प्रसारित हो रहें एक न्यूज चैनल से हैं जिसका प्रसारण टाटा स्काई सहित एयरटेल व सभी डिजिटल प्लेटफार्म में हो रहा हैं
मिली जानकारी के अनुसार मिनिस्ट्री ऑफ इनफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ऑफ इंडिया को चैनल के खिलाफ कई गलत जानकारियां व गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर प्रबंधन व संपादक के खिलाफ किसी भी समय नोटिस जारी हो सकती हैं,हालांकि जांच के घेरे में आए इस न्यूज चैनल का मामला पहले भी कई बार सुर्खियों में रहा हैं लेकिन इस बार मिनिस्ट्री ने पूरे मामले को अपने संज्ञान में लिया हैं
इसके साथ ही चैनल में कार्यरत स्टाफ भी यहां के कार्य व चैनल के नए नए नियमों से परेशान हैं
एडिटर के फरमान से चैनल स्टाफ में कुछ भी सही नहीं चल रहा हैं ,इसके पहले भी वो जिस चैनल में वरिष्ठ पद पर रहें वहां भी कुछ ही दिनों में उनके कार्यों को देखते हुए चैनल प्रबंधन ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था
Disclaimer: वरिष्ठ पत्रकार द्वारा भेजे गए मेल पत्र पर आधारित
