July 5, 2025 11:52 pm

Home » जॉब » आईटीवी नेटवर्क में संपादकीय पदों पर भर्तियां,सीनियर चीफ एडिटर, चीफ एडिटर, सीनियर सब एडिटर और सब एडिटर के पदों के लिए योग्य अनुभवी पत्रकार चाहिए

आईटीवी नेटवर्क में संपादकीय पदों पर भर्तियां,सीनियर चीफ एडिटर, चीफ एडिटर, सीनियर सब एडिटर और सब एडिटर के पदों के लिए योग्य अनुभवी पत्रकार चाहिए

62 Views

आईटीवी नेटवर्क (iTV Network) ने अपने प्रिंट संस्करण के लिए विभिन्न संपादकीय पदों पर भर्तियों की घोषणा की है। कंपनी ने सीनियर चीफ एडिटर, चीफ एडिटर, सीनियर सब एडिटर और सब एडिटर के पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

यह भर्तियां प्रिंट संस्करण के कंटेंट, टोन और गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए की जा रही हैं। आईटीवी नेटवर्क की ओर से जारी सूचना के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को डेस्क राइटर्स की टीम का नेतृत्व करना होगा और ऐसा उच्च गुणवत्ता वाला कंटेंट तैयार करना होगा, जो पाठकों को जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें जोड़े भी रखे।

इच्छुक अभ्यर्थी अपना रिज्यूमे ईमेल के जरिए naresh.jaswal@itvnetwork.com पर भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए https://itvnetwork.com वेबसाइट पर भी विज़िट किया जा सकता है।

गौरतलब है कि आईटीवी नेटवर्क देश के प्रमुख मीडिया समूहों में से एक है, जो विभिन्न क्षेत्रों में प्रसारण और प्रकाशन का संचालन करता है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!