July 6, 2025 7:45 pm

Home » आवाजाही » न्यूज़ इंडिया 24×7 चैनल में एडिटर इन चीफ अरविंद चतुर्वेदी ने अपनी पुरानी टीम में शामिल वरिष्ठ पत्रकार रजत राकेश को किया शामिल,मिली ये जिम्मेदारी

न्यूज़ इंडिया 24×7 चैनल में एडिटर इन चीफ अरविंद चतुर्वेदी ने अपनी पुरानी टीम में शामिल वरिष्ठ पत्रकार रजत राकेश को किया शामिल,मिली ये जिम्मेदारी

65 Views

न्यूज़ इंडिया 24×7 चैनल से खबर है कि वरिष्ठ पत्रकार रजत राजेश टंडन ने बतौर पोलिटिकल एडिटर चैनल ज्वाइन किया है।

बता दें कि रजत राकेश इंडिया डेली लाइव में पॉलिटिकल एडिटर जिम्मेदारी निभा चुके हैं। इसके अलावा वह इंडिया न्यूज़ के लिए भी काम कर चुके हैं.

बताया जाता है कि इंडिया न्यूज़ से इस्तीफा देकर ही वे इंडिया डेली न्यूज़ गए थे. फिलहाल वह अब न्यूज़ इंडिया 24×7 का हिस्सा होंगे।

हालांकि पूर्व में न्यूज इंडिया से निकाले गए एडिटर,इनपुट एडिटर व आउटपुट एडिटर का Media4samachar से बातचीत में कहना था की न्यूज इंडिया में एडिटर इन चीफ अरविंद चतुर्वेदी केवल अपनी टीम व ब्यूरो लाना चाहते हैं जिसकी वजह से वो चैनल में कार्यरत पत्रकारों को निकालने का टारगेट कर रहे हैं और मुझे भी उन्हीं के कारण हटाया गया हैं अभी आगे और अन्य पत्रकारों को वो अपना टारगेट बनाएंगे इसी कारण इंडिया डेली चैनल में भी अरविंद चतुर्वेदी को ज्वाइनिंग के कुछ ही समय बाद प्रबंधन की शर्तों को पूरा न करने के कारण बाहर का रास्ता दिखा दिया गया,अब देखने वाली बात ये होगी न्यूज इंडिया चैनल में वो कितने दिन तक कार्य संभाल कर टीम को आगे बढ़ाएंगे

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!