नोएडा के एक मीडिया संस्थान में कार्यरत एक महिला एंकर ने दिल्ली के शकरपुर पुलिस स्टेशन में एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने जीत रावत नामक व्यक्ति पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने, बलात्कार की धमकी देने और अश्लील गालियों से मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
20 जून की रात लगभग 12:35 बजे, जब महिला पत्रकार अपने दिल्ली स्थित आवास पर थीं, तब जीत रावत ने उन्हें शराब के नशे में व्हाट्सएप्प कॉल की और उन्हें, उनकी बहन और माँ तक को बेहद आपत्तिजनक, भद्दी और अश्लील भाषा में गालियाँ दीं।
पेशे से वीडियो एडिटर जिसे अब संस्थान से बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है उसने महिला पत्रकार के साथ बेहद अभद्रता की और उससे बार बार शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए अप्प्रोच करता रहा, जब महिला ने उसे भाव नही दिया तो शराब के नशे में आधी रात को उसे फ़ोन कर उसे गंदी गंदी गालियां देने लगा. उसका और उसकी छोटी बहन का बलात्कार करने की धमकी देने लगा. साथ ही उसकी निजी संपत्ति (स्कूटी ) को नुकसान पहुंचाने की भी बात करने लगा. आपको बता दें कि महिला अपनी छोटी बहन के साथ अकेले रहती है.
तो वहीँ जीत रावत के व्यवहार की जानकारी जैसे ही संपादक को लगी उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए न सिर्फ उसे नौकरी से निकाल दिया बल्कि उसके खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज कराने की बात कही.
महिला पत्रकार ने जानकारी देते हुए बताया कि जीत रावत ने ये सब कुछ कुंठा और ईर्ष्या में आकर किया. जीत रावत महिलाओं को आज भी कमजोर समझता है, उसकी नजर में हर महिला आगे बढ़ने के लिए पुरुष के बिस्तर का सहारा लेती है.
मिली जानकारी के मुताबिक ये पहली बार नहीं था जब उसने किसी महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाई हो। इससे पहले भी वो किसी महिला से बदसलूकी कर चुका है और आदतन आपराधिक मानसिक प्रवृति का इंसान है. गालियां देना उसके लिए आम है लेकिन इस बार उसकी दी हुई गालियां शायद उसे सलाखों के पीछे जाने के लिए मजबूर कर दें .
महिला पत्रकार ने पुलिस से माँग की गई है कि जीत रावत के खिलाफ सख्त और कठोर कार्यवाही की जाए।
