1,389 Views
खबर नोएडा से प्रसारित TV 27 न्यूज चैनल से हैं यहां सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ नूपुर धमीजा को TV 27 न्यूज चैनल में लखनऊ से (लीगल हेड-यूपी) की जिम्मेदारी दी गई हैं
डॉ.नूपुर धमीजा Media4samachar संस्थान की (संपादक) भी हैं
एनएसईएनपी स्तर पर इनके पास 4 विश्व रिकॉर्ड हैं। कानूनी स्तर पर इनके पास 2 विश्व रिकॉर्ड हैं। डॉ. नूपुर धमीजा रंजन के द्वारा प्रमुख कार्य (बलात्कार पीड़ितों को न्याय दिलाना, महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करना, न्याय के लिए काम करना, महिला अपराध पर काम करना), सब से बड़ी उनकी उपलब्धि है समाज को न्यायिक वय्वस्था से समय समय पर अवगत कराना। अनेको संस्थाओ के साथ जुड़ कर महिला शशक्तिकरण हो या महिला उधमिता , डॉ. नूपुर धमीजा रंजन सब से आगे आकर समाज के लिए खड़ी रहती है , उनके काम के लिए उन्हे अनेको अवार्ड से नवाजा गया है।
