मीडिया इंडस्ट्री के अनुभवी और प्रतिष्ठित चेहरे वाशिंद्र मिश्र ने एक बार फिर हिंदी न्यूज चैनल जनतंत्र टीवी में वापसी की है। इस बार उन्हें चैनल की कमान चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के रूप में सौंपी गई है। यह जनतंत्र टीवी में उनकी तीसरी पारी है, जो उनके साथ संस्थान के विश्वास को दर्शाती है।
इससे पहले वाशिंद्र मिश्र ने चैनल में दो अहम भूमिकाएं निभाई थीं। पहली बार वे एडिटर-इन-चीफ के तौर पर जुड़े थे और जनवरी 2019 में चैनल को फिर से ऑन-एयर लाने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है। उन्होंने लगभग दो वर्षों तक इस भूमिका में रहते हुए चैनल को मजबूत किया और फिर 2020 में इस्तीफा दे दिया। 2023 में उन्होंने डायरेक्टर (न्यूज) के रूप में संस्थान में वापसी की थी।
जनतंत्र टीवी में हालिया वापसी से पहले मिश्र हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (जयपुर) के गवर्निंग बोर्ड में राज्यपाल द्वारा नामित सदस्य के रूप में सक्रिय थे। साथ ही, वे कई मीडिया विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों को पत्रकारिता के व्यावहारिक पक्ष से भी रूबरू करा रहे थे।
वाशिंद्र मिश्र को पत्रकारिता के क्षेत्र में 35 वर्षों का अनुभव है। इनमें से 24 साल उन्होंने टीवी मीडिया में और 11 साल प्रिंट मीडिया में कार्य किया है। उन्होंने प्रभात खबर, अमर उजाला, टाइम्स ऑफ इंडिया, हिन्दुस्तान टाइम्स जैसे प्रतिष्ठित अखबारों में रिपोर्टिंग की, वहीं जी न्यूज, इंडिया 24×7, नेटवर्क18 और जनतंत्र टीवी जैसे चैनलों में संपादकीय नेतृत्व किया।
वे जी मीडिया के रीजनल चैनलों के पॉलिटिकल एडिटर रह चुके हैं और बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान में चैनलों की लॉन्चिंग में उनकी भूमिका अहम रही है। नेटवर्क18 में कंसल्टिंग एडिटर रहते हुए उन्होंने ETV नेटवर्क के एकीकरण की ज़िम्मेदारी संभाली थी।
लखनऊ निवासी वाशिंद्र मिश्र ने लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज से स्नातक और लखनऊ विश्वविद्यालय से बेस्टर्न हिस्ट्री में परास्नातक किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रांची के एक अंग्रेजी अखबार से की। 1988 में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद वे 1989 में अमर उजाला पहुंचे।
इसके बाद 1995 में वे टाइम्स ऑफ इंडिया और फिर 1997 में हिन्दुस्तान टाइम्स से जुड़े। 1999 से 2000 तक जी न्यूज के लिए रिपोर्टिंग की। वहीं अगस्त 2000 से अप्रैल 2003 तक रिलायंस इंडस्ट्रीज में बतौर कंटेंट हेड काम किया। फिर 2008 में वे जी मीडिया समूह का हिस्सा बने।
पत्रकारिता के साथ-साथ वाशिंद्र मिश्र लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। उन्होंने तीन किताबें लिखी हैं:
Encounter with Politics
Sach ke Muqabil
Duniya ke Tanashahon ki Dastan
उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता को काशी विद्वत परिषद ने सम्मानित भी किया है।
