July 5, 2025 9:05 pm

Home » आवाजाही » Zee मीडिया से बड़ा विकेट गिरा,पॉलिटिकल डिप्टी एडिटर रवि त्रिपाठी का इस्तीफा,नई पारी का ऐलान जल्द

Zee मीडिया से बड़ा विकेट गिरा,पॉलिटिकल डिप्टी एडिटर रवि त्रिपाठी का इस्तीफा,नई पारी का ऐलान जल्द

20 Views

Zee Media: वरिष्ठ और तेज तर्रार पत्रकार रवि त्रिपाठी को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। रवि त्रिपाठी ने 20 साल की लंबी पारी के बाद ‘जी न्यूज’ (Zee News) को अलविदा कह दिया है। रवि त्रिपाठी नेशनल ब्यूरो में बतौर पॉलिटिकल डिप्टी एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। फिलहाल वह यहां नोटिस पीरियड पर हैं। ख़बरी मीडिया से बातचीत में रवि त्रिपाठी ने बताया कि वह जल्द ही नई दिशा में कदम बढ़ाएंगे। हां ये जरूर है ये कि ये मीडिया से हटकर होगा।

मूल रूप से मोतिहारी (बिहार) के रहने वाले रवि त्रिपाठी को मीडिया में काम करने का करीब 24 साल का अनुभव है। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने वर्ष 2001 में एक डॉक्यूमेंट्री के साथ की थी। इसके बाद वह कुछ समय ‘जैन टीवी’ (Jain TV) में भी रहे। वहां से बाय बोलकर वर्ष 2003 से 2005 तक वह ‘डीडी न्यूज’ (DD News) में वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया की टीम में भी रहे। वर्ष 2005 में वह ‘जी न्यूज’ आ गए थे, जहां से अब करीब 20 साल बाद उन्होंने यहां से अलविदा बोल दिया है।

‘जी न्यूज’ में अपनी पारी के दौरान वह कांग्रेस, आरएसएस, चुनाव आयोग और पार्लियामेंट समेत कई अहम बीट संभालते थे। इसके साथ ही उन्होंने करीब 10 साल तक दिल्ली सरकार को भी कवर किया है। रवि त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2003 से लेकर अब तक देश में जितने भी लोकसभा और विधानसभा चुनाव हुए हैं, उसमें उन्होंने ग्राउंड पर जाकर कवरेज की है। कांग्रेस के साथ-साथ वह बीजेपी के कई बड़े नेताओं के इंटरव्यू भी कर चुके हैं।

कॉलेज के दिनों में रवि त्रिपाठी छात्र राजनीति में भी काफी सक्रिय रहे हैं। वर्ष 1996 के दौरान जब दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रेजिडेंट थीं, तब वह दयाल सिंह कॉलेज में प्रेजिडेंट रहे हैं। उस दौरान उन्हें मोस्ट एक्टिव प्रेजिडेंट का अवॉर्ड भी मिला था। इसके अलावा वर्ष 1998 में वह एबीवीपी से ‘दिल्ली यूनिवर्सिटी’ के वाइस प्रेजिडेंट का चुनाव भी लड़ चुके हैं। यही नहीं, वह वर्ष 1991 में आरएसएस के प्रचारक भी रहे हैं और फिर दिल्ली आकर ‘अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद’ (ABVP) से जुड़ गए और 1999 से 2000 तक दिल्ली एबीबीपी के जॉइंट सेक्रेट्री रहे हैं।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!