बड़ी खबर नोएडा से प्रसारित Tv 27 न्यूज चैनल से हैं यहां लखनऊ से (रेजिडेंट एडिटर-यूपी) राहुल मिश्रा ने चैनल से इस्तीफा दे दिया हैं
चैनल से इस्तीफा देने का कारण न्यूज का सही समय पर प्रसारण,मैनेजमेंट में सही समंवय नहीं होना बताया गया हैं,चैनल के बताए अनुसार कमिटमेंट को कम समय में पूरा करने के बाद भी खबरों का सही से प्रसारण चैनल नहीं कर पा रहा था या स्टाफ की कमी के कारण चैनल का संचालन सही तरह से नहीं हो पा रहा था
राहुल मिश्रा को एडिटोरियल विभाग के साथ साथ पूरा कमर्शियल की जिम्मेदारी भी दी गई थी
चैनल में वाइस प्रेसिडेंट कार्यरत संतोष श्रीवास्तव दोनों लोग ने एक साथ ही चैनल प्रबंधन को आज अपना इस्तीफा दे दिया हैं
इसके पहले राहुल राजस्थान से प्रसारित सच बेधड़क न्यूज चैनल में राहुल पिछले 2 वर्ष से ज्यादा समय से संस्थान में बतौर (संपादक यूपी) के पद पर कार्यरत थे.
मूलरूप से लखनऊ, यूपी के रहने वाले राहुल लखनऊ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट और राजश्री टंडन यूपी से मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके हैं.
सच बेधड़क से पहले वह के न्यूज इंडिया, एएनबी नेशनल न्यूज, एमकेएन और पब्लिक फर्स्ट सैटेलाइट न्यूज चैनल में बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं
इनपुट है कि राहुल मिश्रा जल्द ही नोएडा से संचालित एक बड़े ब्रांड नेशनल न्यूज चैनल से जुड़ने जा रहें हैं,वहां भी इसी जिम्मेदारी के साथ वो जल्द नजर आएंगे
