Home » टीवी » सच बेधड़क न्यूज चैनल ने नहीं दिया 3-4 महीने से वेतन,दो सीनियर एंकरों ने दिया इस्तीफ़ा

सच बेधड़क न्यूज चैनल ने नहीं दिया 3-4 महीने से वेतन,दो सीनियर एंकरों ने दिया इस्तीफ़ा

59 Views

जयपुर। रीजनल न्यूज़ चैनल सच बेधड़क इन दिनों गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। चैनल की दो वरिष्ठ एंकर — ऋचा सिंह और मनीषा गोदारा — ने हाल ही में इस्तीफ़ा दे दिया है। ऋचा सिंह ने अब समाचार प्लस 24×7 राजस्थान में नई पारी शुरू की है।

चैनल पहले से ही आर्थिक संकट और प्रबंधन की विफलताओं से जूझ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, कई कर्मचारियों को तीन-चार महीने से वेतन नहीं मिला है। न्यूज़रूम खाली है, रिपोर्टर्स और तकनीकी स्टाफ की भारी कमी देखी जा रही है।

चैनल की पहुँच भी लगातार घट रही है। सच बेधड़क पिछले एक साल से एयरटेल DTH जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म से गायब है, जिससे इसकी व्यूअरशिप पर बड़ा असर पड़ा है।

उपरोक्त आरोपों को सच बेधड़क के विनायक शर्मा ने एक दम ग़लत बताया। उन्होंने कहा कि जिन्हें मनमर्ज़ी का मौक़ा नहीं मिला वे ही लोग आरोप लगा रहे हैं। जिन दो लोगों के रिजाइन करने की बात कही जा रही है उनमें से एक को टर्मिनेट किया गया है। बड़े और सीनियर लोग जॉइन कर रहे है चैनल। श्रीपाल जी ने किया जॉइन। अच्छी टीम बना रहे हैं जिससे अच्छी गति मिले। बहुत बड़े अच्छे लेवल पर रिलॉंच होने वाला है।

 

Disclaimer: Media4samachar को पीड़ित पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology