Home » आवाजाही » भारत एक्सप्रेस चैनल में चीफ रेवेन्यू ऑफिसर राकेश गोपाल ने दिया इस्तीफा

भारत एक्सप्रेस चैनल में चीफ रेवेन्यू ऑफिसर राकेश गोपाल ने दिया इस्तीफा

36 Views

सीनियर मीडिया प्रोफेशनल राकेश गोपाल को लेकर खबर है कि उन्होंने भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क से रिजाइन कर दिया। राकेश करीब दो साल पहले भारत एक्सप्रेस से जुड़े थे और चीफ रेवेन्यू ऑफिसर का कामकाज संभाल रहे थे।

मीडिया के क्षेत्र में 30 वर्षों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले राकेश भारत एक्सप्रेस से पहले राजस्थान पत्रिका में नेशनल कॉरपोरेट हेड की भूमिका का निर्वहन कर रहे थे।

इससे पहले वह आईटीवी नेटवर्क, इंडिया टुडे, एचटी मीडिया लि. और बिजनेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों के साथ कार्यरत रह चुके हैं।

राकेश गोपाल जल्द ही किसी नए संस्थान से नई पारी शुरू करेंगे। हालांकि कहां से शुरू करेंगे इससे फिलहाल पर्दा नहीं उठा है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology