खबर नोएडा सेक्टर 63 से प्रसारित नेशनल न्यूज चैनल से हैं यहां वरिष्ठ महिला एंकर ने टीवी चैनल के चैनल हेड पर आरोप लगाया था की उन्होंने उनके साथ जॉब लगने के दूसरे दिन ही होटल में महिला एंकर को ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए हैं इसके साथ ही महिला ने ये भी बताया की चैनल हेड ने महिला एंकर की नियुक्ति इस शर्त पर फाइनल किया की उनकी जरूरतों को वो समय के अनुसार पूरा करेंगी और उनके अनुसार चैनल में कार्य करेंगी,इसकी जानकारी पीड़ित महिला एंकर ने Media4samachar पर मेल के द्वारा लिखित शिकायत किया था जिसके बाद चैनल हेड पर लीगल कार्यवाही करते हुए कोर्ट ने बुलाने के लिए सम्मन जारी कर दिया हैं 20 जुलाई को चैनल हेड को कोर्ट में हाजिर होने का नोटिस भेजा गया हैं
हालांकि चैनल हेड पर इसके पहले भी कई आरोप महिला एंकर व पत्रकार द्वारा लग चुके हैं,ये कोई पहला मामला नहीं हैं,जल्द ही हम चैनल नाम के साथ चैनल हेड का नाम ऑडियो के साथ पब्लिश करेंगे
