जयपुर- राजस्थान के जयपुर से संचालित न्यूज चैनल सच बेधड़क से खबर है कि सीनियर एंकर दीपक व्यास ने ज्वाइन किया है। संस्थान में उन्हें एंकर एवं आउटपुट हेड की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बताया जा रहा है की दीपक समाचार प्लस छोड़कर सच बेधड़क गए हैं।
खबर है कि सच बेधड़क प्रबंधन जल्द ही चैनल की रि-लॉन्चिंग करने जा रहा है। इसी कड़ी में हाल ही में वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाल शक्तावत ने भी चैनल को बड़े पद पर ज्वाइन किया है।
“सच बेधड़क बड़े स्तर पर relaunching करने जा रहा है, सच बेधड़क की प्रथम लॉन्चिंग भी बेहद भव्य एवं देश में चर्चा का विषय रही थी। चैनल से कुछ दिनों में टीवी पत्रकारिता के कुछ और लोग जुड़ सकते हैं हालाकि हाल ही में कुछ पत्रकारों ने संस्थान पर आरोप लगाते हुए कहा था की मुझे 2 से 3 महीने का वेतन नहीं दिया गया हैं
चैनल की दो वरिष्ठ एंकर — ऋचा सिंह और मनीषा गोदारा — ने हाल ही में इस्तीफ़ा दे दिया है। ऋचा सिंह ने अब समाचार प्लस 24×7 राजस्थान में नई पारी शुरू की है।
चैनल पहले से ही आर्थिक संकट और प्रबंधन की विफलताओं से जूझ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, कई कर्मचारियों को तीन-चार महीने से वेतन नहीं मिला है। न्यूज़रूम खाली है, रिपोर्टर्स और तकनीकी स्टाफ की भारी कमी देखी जा रही है।
