Home » टीवी » सहारा मीडिया कर्मियों के धरने का सेकंड डे,HR हेड ने इस्तीफा दिया

सहारा मीडिया कर्मियों के धरने का सेकंड डे,HR हेड ने इस्तीफा दिया

46 Views

नोएडा : सहारा इंडिया में सैलरी को लेकर कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी है। नोएडा के सेक्टर 11 स्थित सहारा इंडिया कॉम्लेक्स में सहारा टीवी के कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं। कर्मियों ने तय किया है धरना के दौरान काम बाधित नहीं किया जाएगा। बुलेटिन और विज्ञापन पूर्व की तरह चलते रहेंगे।

कर्मचारियों का ये धरना पूरी तरह से शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक है और इसकी पूर्व सूचना सहारा इंडिया प्रबंधन, डीएम, सेक्टर 24 थाना पुलिस और उप श्रम आयुक्त नोएडा को दे दी गई थी।

आज सुबह कर्मचारियों की एक बैठक हुई इसमें सबकी सहमति से अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया गया। कर्मचारियों के आग्रह पर पुलिस भी नोएडा कैंपस पहुंच गई। इस बीच धरना की सूचना मिलते ही सहारा टीवी नेटवर्क के सीईओ सुमित रॉय भी भागे भागे कैंपस पहुंचे।

सीईओ सुमित रॉय से पहले सेक्टर 24 थाना पुलिस की बात हुई। पुलिस कर्मियों से बातचीत में सुमित रॉय संस्थान के पास पैसा नहीं होने की अपनी दलील पर अड़े रहे। मैनेजमेंट की तरफ से सैलरी देने का कोई भी आश्वासन नहीं दिया गया।

बाद में सीईओ ऑफिस की तरफ से कर्मचारियों को बातचीत के लिए बुलाया गया। इस पर कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सीईओ से मिलने पहुंचा। बातचीत के दौरान सीईओ सुमित रॉय अपनी बात पर अड़े रहे और बुलेटिन की संख्या बढ़ाने की बात करते रहे जबकि कर्मचारी सैलरी की मांग पर डटे रहे। इस बीच कर्मचारियों की तरफ ऊपर के मैनेजमेंट से बातचीत के लिए उन्हें भी शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया जिसे सीईओ की तरफ से साफ शब्दों में ठुकरा दिया गया ।

कुल मिलाकर प्रबंधन के साथ बातचीत बेनतीजा रही। कर्मचारियों ने अब तय किया है कि अब आगे कोई बातचीत नहीं होगी। अगर मैनेजमेंट बात करना चाहे तो धरना स्थल पर आकर अपनी बात रख सकता है। कर्मचारियों ने अब तय किया है कि शांतिपूर्ण धरना जारी रहेगा। सभी कर्मचारी धरने पर शामिल होंगे। सहारा इंडिया कॉम्लेक्स पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।

मालूम हो कि सहारा में अप्रैल माह से सैलरी बकाया है और कर्मचारी सैलरी की लगातार मांग कर रहे हैं। इस बीच सूचना है कि एचआर हेड सचिन मेहरोत्रा ने प्रबंधन को अपना इस्तीफा दे दिया है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology